समाजसेवी Savi Chaudhary ने कहा कि आने वाले त्योहारों में मेड इन इंडिया के तहत बनी चीजों का ही इस्तेमाल करना चाहिए
समाजसेवी Savi Chaudhary ने कहा कि आने वाले त्योहारों में मेड इन इंडिया के तहत बनी चीजों का ही इस्तेमाल करना चाहिए। Savi Chaudhary ने कहा है कि आने वाले त्योहारों का मौसम मेड इन इंडिया की उम्मीदों को और ताकत देगा।
उन्होंने कहा कि एक जमाने में विदेशी सामान का बहुत अधिक क्रेज था, लेकिन आज मेड इन इंडिया की ताकत काफी बढ़ी है।
समाजसेवी ने मेड इन इंडिया चीजों को खरीदने पर जोर दिया। उनके अनुसार, हमें हर छोटी से छोटी चीज, जो मेड इन इंडिया हो, और जिसे बनाने में किसी भारतवासी का पसीना बहा हो, उसे ही खरीदना चाहिए और ये सबके प्रयास से ही संभव होगा।
उन्होंने कहा कि बच्चों में तो त्योहारों को लेकर विशेष उत्साह रहता है कि इस बार त्योहार पर नया क्या मिलने वाला है।
उन्होंने कहा, ”जब त्योहार की बात करते हैं, तैयारी करते हैं, तो सबसे पहले मन में यही आता है कि बाजार कब जाना है और क्या-क्या खरीदारी करनी है।
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:कृषि वैज्ञानिक डा. सी.बी. सिंह को किया गया सम्मानित
निसिंग/(जोगिंद्र सिंह)।