बाल कांग्रेस के गठन के लिए बैठक का आयोजन किया गया-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 12 05 at 10.41.30 AM

सतना जिले में बाल कांग्रेश
के गठन के लिए बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भोपाल से माननीय श्री विक्रम सिंह चौहान जी बाल कांग्रेस प्रभारी विंध्य व बुंदेलखंड जोन के द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। बाल कांग्रेस एक सामाजिक, सांस्कृतिक, खेलकूद जैसे आधारित गतिविधियों का संगठन होगा । इसमें 16 वर्ष से 20 वर्ष तक के छात्रों को जोड़ा जाना है। गतिविधियों का केंद्र विद्यालय होंगे । संगठन में जिला, ब्लॉक, स्कूल, कॉलेज स्तर पर नियुक्ति छात्र को कैप्टन पद प्रदान किया जाएगा । कैप्टन द्वारा ही सभी गतिविधियां संपादित की जाएंगी । इसके लिए पूरे जिले स्तर पर छात्रों को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान अभी प्रारंभ किया गया।
आज के कार्यक्रम में माननीय श्री दिलीप मिश्रा जी जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ग्रामीण ,माननीय श्री मकसूद अहमद जी जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी शहर ,माननीय श्री गुलाब सोनी जी जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कमेटी शहर, माननीया श्रीमती डाली चौरसिया जी जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी शहर, माननीय श्री साबिर खान जी जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी , माननीय श्री स्वतंत्र मिश्रा जी जिला अध्यक्ष एनयू एसआई ग्रामीण ,माननीय श्री तिलक राज सोनी जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हनुमान नगर नई बस्ती , बरमेंद्र प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल सतना शहर उपस्थित जनों के बीच गठन की रूपरेखा बनाई गई। बाल कांग्रेस का प्रभारी मुझे ( बरमेंद्र प्रताप सिंह ) को बनाया गया ।
कांग्रेस पार्टी के माननीय / सम्मानीय वरिष्ठ नेताओं ,जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से विनम्र निवेदन है कि बाल कांग्रेस के गठन में सहयोग प्रदान करें विद्यालय स्तर के बालकों को इस संगठन में स्थान देने के लिए नाम देने का सुझाव , मार्गदर्शन सादर अपेक्षित है ।

Share This Article
Leave a Comment