https://youtu.be/XfAcpvGR9FI
छपरा राज्य के थोक एवं खुदरा दवा दुकानों को फार्मासिस्ट की उपलब्धता एवं तकनीकी गलती के नाम पर विभागीय उत्पीड़न एवं शोषण के विरोध में तीन दिवसीय हड़ताल आज से शुरू हुआ छपरा में आज से धरने पर बैठे दवा व्यवसाई सिर्फ आपातकालीन व्यवस्थाबको छोड़ सभी दवा दुकान हुई बन्द।वहीं इनकी मांगे हैं की फरमासिस्ट की समस्या का जब तक सरकार के द्वारा समाधान नहीं हो जाता है तब तक विभाग द्वारा जारी किए गए सभी लाइसेंस के साथ निरीक्षण के दौरान इस नियम की आड़ में विभागीय उत्पीड़न एवं शोषण को बंद किया जाए एवं इस नियम के आलोक में किए गए विभागीय कार्रवाई के ऊपर राहत दिया जाए।यदि इसके बावजूद भी सरकार के द्वारा उपरोक्त मांगों पर उचित निर्णय नहीं जाता है तो अब अनिश्चितकालीन बंदी के रूप में आंदोलन जारी रहेगा।

