मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौके पर हुई मौत-आँचलिक ख़बरें-बलराम मिश्रा

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 03 09 at 4.24.28 PM

उत्तर प्रदेश बरगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर बरगढ़ थाना क्षेत्र कोटवा माफी संपर्क मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौके पर हुई मौत
रोमा सिंह 27 वर्ष पत्नी सूरत सिंह देहरूज थाना रैपुरा
अपने चाचा दिनेश सिंह के साथ डभैरा जा रही थी तभी सामने से आ रही ट्रक से पास लेते वक्त सड़क में पड़ी मोरम में मोटरसाइकिल फिसल जाने से गिरी रोड पर और महिला ट्रक के पैरों के नीचे जा गिरी उड़ गए चित्र रात और दिन अवैध मोरम जेसीबी से खोद कर ट्रैक्टर करते हैं पटाई का कार्य और सड़कों पर काफी मात्रा में फैल जाती है मोरंग आखिर बड़ा सवाल अपने आप में यह उठता है कि जिसके इशारे पर रातों दिन अवैध तरीके से अवैध खनन का मौरंग ढुलाई का कार्य जोरों पर चल रहा है इस तरह कब तक गंवानी पड़ेगी लोगों को अपनी जान जिम्मेदारों पर सवालियां निशान।

Share This Article
Leave a Comment