टाण्डा बरुड:- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एक ओर भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए नए नए तरीके अपना रही है वही दुसरी ओर मध्यप्रदेश मे पटवारीयो कि घुसखोरी कि आदत छिपी नही है ऐसा ही एक मामला खरगोन जिले के ग्राम टाण्डा बरुड से आया है जाहा पटवारी से परेशान होकर ग्रामीणवासीयो ने जनसुनवाई मे कलेक्टर को आवेदन सौपा जिसमे ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हल्का नंबर 36 मे पदस्थ पटवारी विकास राठौड द्वारा किसान सम्मान नीधि का रजिस्ट्रेशन कई बार आवेदन देने के बाद भी नही किया गया.
जिससे शासन कि योजना का लाभ लेने के लिए आज भी किसान वंचित है ,जमीन नामातरण हो या बी.पी.एल सर्वे या फिर किसी प्रकार के सरकारी कार्य सभी के लिए राशी कि मांग कि जाती है,वही ग्रामीणो ने बताया कि पटवारी कि 181 पर शिकायत करने पर पटवारी द्वारा शिकायत बंद करवाने को लेकर धमकियां दी जाती है शिकायत नही बंद करने पर शासकीय काम मे बाधा डालने कि FIR करने कि बात कही जाती है ऐसे मे गरीब वर्ग के लोग डर के कारण अपना हक नही ले पाते है वही जिले के अधिकारी भी इस ओर कोई ध्यान नही देते है।