छोही मिट्टी से दबकर 4 की मौत

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 15
#image_title

दीपक विश्वकर्मा

एनसीबी कोरिया जिला के सीमा पर पड़ने वाले बंजारी धाम मोहार पारा की लोहरिया नदी के करीब, घर पर रंगाई पुताई के लिए छुही मिट्टी लेने गए, ग्रामीणों मैं खुदाई के दौरान शाम के दरमियान अचानक हुई मिट्टी की सतह बैठने पर, उसके नीचे 5 लोग दब गए. जिसमें से एक लड़की को जहां बचा लिया गया, वहीं रेस्क्यू पश्चात 3 महिला वा एक पुरुष सहित 4 लोग को देर रात मृत अवस्था में निकाला जा सका. जिनके नाम रामसुंदर पूजा मानमती व मीराबाई थे.
घटनास्थल पर छुही मिट्टी खदान धसने से लोगो के दबने की खबर मिलने पर, अपनी टीम के साथ सबसे पहले पहुंचे. खंडगवा थाना प्रभारी विजय सिंह के अनुसार मिट्टी में आंशिक रूप से दबी एक लड़की को जहां सही सलामत निकाला जा सका, किंतु अन्य 4 को गहरे मिट्टी में दबने के कारण रेस्क्यू पश्चात मृत अवस्था में ही निकाला जा सका. जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए कोरिया जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

मौके पर पहुंची संसदीय सचिव व विधायक बैकुंठपुर कोरिया का कहना रहा कि, बड़ी संख्या में छुही मिट्टी खुदाई कर रहे गांव वासी, इसी दरमियान मिट्टी बैठने से 4 लोगों को रेस्क्यू पश्चात मृत रूप से निकाला गया. जबकि एक बच्चे को सही सलामत निकाला गया है.

मौके पर उपस्थित तहसीलदार के अनुसार घटनास्थल वन क्षेत्र के अंदर आता है, वही मृतकों को नियम अनुसार मुआवजा राशि का भुगतान आगे किया जाएगा.

 

Share This Article
Leave a Comment