बहेड़ी में दो फौजियों ने रिटायर फौजी का किया अपहरण । पुलिस ने घेराबंदी कर के रिटायर फौजी को छुड़ाया वही दो फौजियों सहित सात आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
अपहरण में इस्तेमाल बुलेरो को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर देवरनिया थाने में खड़ा किया।
दरअसल बरेली के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के गांव पिंडारी अभयचन्द्र के निवासी रिटायर फौजी डालचंद्र का कहना है कि रात के बारह बजे के समय मे एक शादी में शामिल हो कर वापस अपने घर आ गए थे और घर का गेट बंद कर दिया।
रात में कुछ लोग बुलेरो गाड़ी में बैठकर आये और गेट पर खड़े होकर आवाज देने लगे जिसे सुनकर डालचंद्र बाहर निकल आये ।
बाहर आने पर उन लोगो ने मुँह ढककर अपनी गाड़ी में खींच कर डाल लिया और हाइवे पर भागने लगे।
हंगामा होने पर डालचंद्र के परिवार के लोगों ने घटना के बारे में बहेड़ी कोतवाली पुलिस को सूचित किया जिस पर नैनीताल बरेली हाइवे पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी।
हाइवे पर स्थित देवरनिया थाने की पुलिस ने बेरिकेडिंग लगा कर अपहरण करने वाले बदमाशों की बुलेरो गाड़ी सहित दबोच कर रिटायर फौजी को छुड़ा लिया ।सभी बदमाशों के पकड़ने के बाद पुलिस को जब यह जानकारी हुई पकड़े गए बदमाशों में दो लोग भगवान दास व नेत्रपाल फौजी है तो सभी पुलिस कर्मी हैरान हो गये।फिलहाल देवरनिया थाने की पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को बहेड़ी कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया।