सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवें दिन की बड़ी कार्यवाही-आंचलिक ख़बरें-अजय शर्मा

Aanchalik Khabre
5 Min Read
maxresdefault 137

यातायात पुलिस की बड़ी सफलता सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवें दिन की बड़ी कार्यवाही

सिंगरौली आज दिनांक 15.01.2020 के सुबह सड़क सुरक्षा सप्ताह के पाँचवे दिन पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के निर्देशानुसार यातायात पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जिला मुख्यालय स्थित पुराना यातायात तिराहा पर ऑटो रिक्शा चालकों की सभा ली गई जहां उन्हें यातायात रथ, LED वेन और पम्पलेट्स के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

प्रभारी ट्रेफ़िक अजय प्रताप सिंह द्वारा सभी चालकों को बताया गया की यातायात नियम आपकी और ऑटो में बैठी सवारियों के जीवन की हिफाजत के लिए कितने जरूरी होते हैं, उन्होनें ऑटो रिक्शा चालकों को उदाहरण देते हुए बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व ही बरगवां में ऑटो रिक्शा और वल्कर के बीच टक्कर हुई थी जिसमें ऑटो मे बैठे कई लोग घायल हुए और एक सवारी की मृत्यु भी हो गई थी यातायात नियमों के पालन से उस हादसे को टाला जा सकता था और भविष्य की सड़क दुर्घटनाओं को भी यातायात नियमों के अच्छे से पालन करने पर टाला जा सकता है।

यदि हम सदैव सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करें तो सड़क दुर्घटनाओं में, घायलों की संख्या में और हादसों में होने वाली मृत्यु में कमी लाई जा सकती है, ट्रैफिक प्रभारी ने सभी ऑटो चालकों को बताया कि सबसे पहले आप याद रखें कि:-

(1)
आपकी ऑटो रिक्शा में क्षमता से अधिक सवारी कभी ना बैठाएं, ऑवरलोडिंग आपकी और ऑटो में बैठी सवारियों की जान लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

(2)
ऑटो चालकगण निर्धारित यूनिफार्म, नेम प्लेट और बैज नम्बर हमेशा धारण करें, वाहन पर आगे पीछे नियमानुसार नेम प्लेट लगी होनी चाहिए।

(3)
कभी भी शराब के नशे में या किसी अन्य प्रकार के नशे में होने पर ऑटो रिक्शा या अन्य किसी वाहन पर ड्राइविंग बिल्कुल नहीं करें, शराब के नशे में गाड़ी चलाने पर दुर्घटनाओं की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।

(4)
ऑटो रिक्शा को तेज गति से या तेज रफ्तार से कदाचित नहीं चलाएं क्योंकि तेज रफ्तार होने पर वाहन का संतुलन खो सकता है जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है।

(5)
सड़क दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना भी होता है इसलिए यह भी संकल्प लें की ऑटो चलाएं या कोई भी वाहन चलाएं मोबाइल फोन का प्रयोग बिल्कुल नहीं करेंगे।

(6)
यदि आपके ऑटो रिक्शा में स्कूल के बच्चे आवागमन करते हैं तो आप को विशेष रूप से सतर्कता बरतने की जरूरत है। स्कूल के बच्चे मासूम होते हैं, नासमझ होते हैं उनको सुरक्षित लाने-ले जाने की समस्त जवाबदेही आपके ऊपर होती है।

(7)
ऑटो रिक्शा में बैठने के लिए और स्कूल बेग, वॉटर बॉटल के लिए उनके पास सुरक्षित स्थान उपलब्ध हो स्कूल के छात्र-छात्राएं यदि 12 वर्ष से कम आयु के हैं तो अधिकतम 5 बच्चे तक ऑटो रिक्शा में बैठा जा सकते हैं किंतु यदि विद्यार्थियों की उम्र 12 वर्ष से अधिक है तो ऑटो रिक्शा में 3 विद्यार्थी से ज्यादा नहीं बैठाने चाहिए।

(8)
ऑटो रिक्शा चलाते समय समस्त डाक्यूमेंट्स आपका ड्राइविंग लाइसेंस हमेशा उपलब्ध रखें वाहन चेकिंग के दौरान मांगे जाने पर आपके कागजात चेक कराएं।

(9)
आपकी ऑटो रिक्शा में फर्स्ट एड बॉक्स अग्निशमन यंत्र का संधारण सदैव करें, ऑवर टेकिंग के समय हमेशा सावधानी रखें।

(10)
समस्त चालकगण ट्रेफ़िक सिग्नल, साईन बोर्ड और सभी ट्रैफिक रूल्स को सदैव फॉलो करें।

सुरक्षा की अगली कार्यवाही बरगवां थाना क्षेत्र में आज शाम 5 बजे से की जाएगी जहां लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर सड़क सुरक्षा व ट्रेफिक अवेयरनेस के बारे में बताया जावेगा।

Share This Article
Leave a Comment