गरीबों के बीच में ठेला गाड़ी का वितरण-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 8

एक्शन हेड और केयर टुडे के सौजन्य से गरीबों के बीच में ठेला गाड़ी किया गया वितरण

सुपौल के गांधी मैदान में एक्शन हेड और केयर टुडे के सौजन्य से गरीबों के बीच ठेला गाड़ी वितरण किया गया वहीं वितरण के दौरान लाभार्थियों ने बताया कि हम लोगों के बीच जो ठेला गाड़ी वितरण किया गया इससे हम लोग काफी खुश हैं और मैं एक्शन हैड और केयर टुडे को धन्यवाद देते हैं जो हम गरीबों के बीच में आकर ठेला गाड़ी वितरण किया. वही एक्शन हेड के रीजनल हेड सौरभ जी ने बताया कि जो लोग गरीबी रेखा से नीचे है उसको जीवन यापन करने के लिए एक्शन हेड और केयर टुडे के सौजन्य से सभी के बीच में निशुल्क ठेला गाड़ी वितरण किया गया वहीं वितरण में उपस्थित एनएसयूआई के प्रदेश सचिव साकिब इकबाल मोहम्मद इकराम यमुना तिवारी मुजिबुल हुसैन उपस्थित थे…

Share This Article
Leave a Comment