कॉल करके नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर, भोले भाले लोगों से एन्ट्री फीस के नाम पर, बैंक खाते व ऑनलाइन खातों की डिटेल प्राप्त कर ठगी करने वाले फर्जी काॅल सेन्टर का खुलासा, 4 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार व कब्जे से 2 अदद लैपटॉप व विभिन्न कम्पनी के 10 अदद मोबाईल व 28 हजार रूपये नकद बरामद
दिनांक 30.01.2020 को थाना सै0-20 नोएडा पुलिस द्वारा नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर कॉल करके लोगों से एन्ट्री फीस के नाम पर व ऑनलाइन खातों व बैंक खातों की डिटेल प्राप्त करके खातों में धोखीधडी करके अपने पेटीएम खाते व अन्य ऑनलाइन खातों में रूपये ट्रांसफर करा लेने वाले कॉल सैन्टर कर्मियो को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण पैसे प्राप्त करने के पश्चात उन्हे प्रत्युत्तर देना बन्द कर देते थे। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 87/20 धारा 420,34 भादवि बनाम 1. विवेक जैन पुत्र उमेश चन्द जैन नि0 जी-3/169 सोनिया विहार थाना सोनिया विहार दिल्ली, 2. आयुष पुत्र रवीन्द्र सक्सैना नि0 जी-5/99 सोनिया विहार थाना सोनिया विहार दिल्ली, 3. आकाश तिवारी पुत्र काले प्रसाद तिवारी नि0 ग्राम धर्मपुर थाना वजीरगंज जिला गोण्डा (उ0प्र0), 4. अविनाश पाण्डेय पुत्र अनिल कुमार पाण्डेय नि0 ग्राम बिजौली थाना प्रेमनगर जनपद झाँसी पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण द्वारा लगभग दो से ढाई हजार लोगों से करीब 30 लाख रूपये की धोखाधडी की गयी है । जिसके सम्बन्ध में पेटीएम, फोन पे व अन्य ऑनलाइन खातों की विस्तृत जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम पता-
1) विवेक जैन पुत्र उमेश चन्द जैन नि0 जी-3/169 सोनिया विहार थाना सोनिया विहार दिल्ली
2) आयुष पुत्र रवीन्द्र सक्सैना नि0 जी-5/99 सोनिया विहार थाना सोनिया विहार दिल्ली
3) आकाश तिवारी पुत्र काले प्रसाद तिवारी नि0 ग्राम धर्मपुर थाना वजीरगंज जिला गोण्डा
4) अविनाश पाण्डेय पुत्र अनिल कुमार पाण्डेय नि0 ग्राम बिजौली थाना प्रेमनगर जनपद झाँसी
आपराधिक इतिहास
1) मु0अ0सं0 87/20 धारा 420,34 भादवि थाना सै0-20 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
बरामदगी का विवरण
1) 2 अदद लैपटॉप भिन्न भिन्न कम्पनी सम्बन्धित मु0अ0सं0 87/20 धारा 420,34 भादवि थाना सै0-20 नोएडा
2) 10 मोबाईल फोन भिन्न भिन्न कम्पनी सम्बन्धित मु0अ0सं0 87/20 धारा 420,34 भादवि थाना सै0-20 नोएडा
3) 28 हजार रूपये नकद