निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 125 लाभांवित-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
Photo 1
झुंझुनू।जिले के ग्राम मण्ड्रेला में स्वः चिरंजीलाल जांगिड़ की स्मृति में उनके परिवार द्वारा रविवार को जांगिड़ गेस्ट हाऊस में विशाल निःशुल्क नेत्र जांच व मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर लगाया गया।इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.सारिका अग्रवाल सहित डॉ.टी.पी.रावल,डॉ.धर्मवीर शर्मा ने रोगियों की जांच व उपचार किया।इस शिविर में 125 रोगियों की जांच कर पांच मरीजों को मोतियाबिन्द के ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया।उनका ऑपरेशन निःशुल्क किया जाएगा।शिविर में निःशुल्क दवाईयां भी दी गई।इस शिविर में जांगिड़ परिवार की ओर से पवन जांगिड़,श्यामसुन्दर जांगिड़,पूर्व सरपंच दीपा जांगिड़,नीरू जांगिड़ सहित जांगिड़ परिवार के सदस्य मौजूद थे।
Share This Article
Leave a Comment