जनपद हरदोई के थाना टडियावा के क्षेत्र ग्राम सराय के आगे गोमती नदी के किनारे श्यामा पुत्र दिरगज के खेत में अवैध शास्त्र बनाने वाली फैक्ट्री को पंचायत चुनाव के दृष्टिगत में टडियावा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर संतराम पुत्र मंगा रैदास निवासी ग्राम पहाड़पुर माजरा सखिन थाना टडियावा जनपद हरदोई और विजय पुत्र स्व श्रीराम निवासी ग्राम बनियमऊ थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभियुक्त के पास 2 तमंचा 315 बोर के, 2 तमंचा 12 बोर का, 2 तमंचा अधनिर्मित 315 बोर का , एक अधनिर्मित बंदूक 12 बोर की, 2 अधनिर्मित तमंचा बाड़ी, 2 नाल लोहे 315बोर की, 5 कारतूस 315 बोर के, 4 कारतूस 12 बोर के, 4खोखा कारतूस 315 बोर के , 5 खोखा कारतूस 12 बोर के, ओर आदि शास्त्र बनाने बाले उपकरण बरामद कर मु०अ०स० 181/2021 धारा 3/5/25आर्म्स एक्ट के तहत अभियुक्त को जेल भेज दिया गया। अभियुक्तों के ऊपर मुकदमा पहले से ही अवैध शास्त्र बनाने के तहत थाना टडिंयावा जनपद हरदोई में चल रहे हैं।
गिरफ्तार करने बाली थाना टडिंयावा पुलिस की टीम
प्र०नि०राय सिंह, व०उ०नि० रामबचन भारती, उ०नि०योगेंद्र सिंह, उ०नि०कमरूदीन, हे० का० प्रवेश कुमार, हे०का० आशीष सिंह,का०रवि कुमार, का०उमेश कुमार आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।