झुंझुनू।गरीब,असहाय व जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाये चल रही सुमन चौधरी द्वारा संचालित मां की ममता पाठशाला के बच्चे शुक्रवार को उस समय झूम उठे जब उन्हें कोई कॉपी-पेंसिल के साथ मिठाई खिलाई जा गयी।कॉपी पेंसिल के साथ मिठाई मिलने पर बच्चों के खिल उठे चेहरे।पाठशाला संचालिका सुमन चौधरी ने बताया कि राजगढ़ के नवीन पूनिया,प्रवीण पूनिया,कार्तिक ख्यालिया,संदीप डांगी,हेमंत ढाका,प्रदीप कुमार चिड़ावा ने इन बच्चों के लिए 40 सैट कॉपी-पेंसिल,कुर्सियां,व्हाईट बोर्ड मां की ममता पाठशाला को प्रदान किये।इसके अलावा अवलोकन करते हुए बच्चों से ही उनकी जरूरत की आवश्यकताओं के बारें में पूछा।बच्चों को इस मौके पर मिठाई खिलाई और जरूरत के सामान के लिए मां की ममता पाठशाला संचालिका को आश्वस्त किया कि ऐसे बच्चों को हर सम्भव मदद के लिए सैदेव तत्पर है।