कोरोना के कारण शीतला माता का मेला रद्द-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo
बुहाना। झुंझुनू जिले में बढ़ते संक्रमण के चलते कई जगह शीतला माता के मेले रद्द किए गए। जानकारी के मुताबिक कई जगह कुछ मेले के दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें लेकर मेले के स्थान पर गए लेकिन प्रशासन के समझाने पर वापस लोट आए। ऐसे ही करीब सैकड़ों सालो से पचेरी कलां में भरता आ रहा शीतला माता का मेला इस बार रद्द किया गया। जिले में लगातर बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव के कारण कई जगह मेले का आयोजन होना था लेकिन कलेक्टर उमर दीन खान के आदेशों का पालन करते हुए जिले में सभी मेले रद्द किए गए।
Share This Article
Leave a Comment