उत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने किया दिल्ली किशनगंज में इंडियन रेलवे कुश्ती अकादमी का उदघाटन
नई दिल्ली (राजेश शर्मा)-
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने ओलम्पिक पदक विजेता कुश्ती खिलाडि़यों को सम्मानित किया
दिल्ली किशनगंज में नवीकृत इंडियन रेलवे कुश्ती अकादमी का उदघाटन भी किया
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक, आशुतोष गंगल ने आज दिल्ली किशनगंज में नवीकृत इंडियन रेलवे कुश्ती अकादमी का उदघाटन किया।
इस अवसर पर उत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक नवीन गुलाटी, उत्तर रेलवे के खेल-कूद संघ के अध्यक्ष, ए.के. खंडेलवाल, उत्तर रेलवे खेल-कूद संघ के सचिव, कौस्तुभ मणि तथा उत्तर रेलवे के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।
कुश्ती अकादमी में कुश्ती का अभ्यास करने के लिए अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं । कुश्ती अकादमी में नए कुश्ती मैट, जिम उपकरण और अन्य उन्नत सुविधाएं प्रदान की गई हैं ।
इस अवसर पर उत्तर रेलवे के ओलम्पिक पदक विजेता, सुश्री साक्षी मलिक (रियो 2016), श्री बजरंग पुनिया व श्री रवि दहिया (टोकियो 2020) को सम्मानित किया गया । नवीकृत कुश्ती अकादमी को फिर से खोले जाने के उदघाटन अवसर पर उत्तर रेलवे के अनेक प्रख्यात राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाडियों भी उपस्थित थे । इस समारोह के दौरान कुश्ती के कोचों को परम्परागत पगड़ी से सम्मानित भी किया गया ।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री गंगल ने सभी ओलम्पिक पदक विजेताओं को बधाई दी और भविष्य में उनके प्रयासों के सफल होने की कामना की । उन्होंने अन्य कुश्ती खिलाडि़यों से भी रेलवे और देश के लिए बेहतर प्रयास करने के लिए कहा । उन्होंने कामना की कि सभी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाएं और उत्तर रेलवे, भारतीय रेलवे और भारत के लिए गौरव अर्जित करें ।