प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर चित्रकूट में तैयारी जोरो पर-आंचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 167

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर चित्रकूट के भरतकूप में युध्य स्तर में तैयारियां चल रही है। प्रधानमंत्री मोदी 29 फरवरी को चित्रकूट आएंगे। यहां लगभग 2 लाख की संख्या में लोग प्रधानमंत्री को सुनने आएंगे। जिसके लिए तैयारियां की गई है। 15000 करोड़ की लागत वाली 296 किलोमीटर के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे। बुंदेलखंड की बड़ी योजनाओ में डिफेंस कॉरिडोर और घर घर पानी की योजनाओं को भी पंख लगेंगे। पीएम के दौरे को लेकर बुंदेलखंड में किसानों को लेकर सौगात देने की भी उम्मीद है ।

चित्रकूट भाजपा इकाई के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे ने बताया कि यहां तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है लगभग 60 प्रतिशत काम भी पूरा हो चुका है। यहां डेढ़ से 2 लाख की संख्या में लोग प्रधानमंत्री को सुनने के लिए जुटेंगे। यहां बड़ी योजनाओ में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सौगात के साथ साथ यहां घर घर पानी और डिफेंस कॉरिडोर भी दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी यहां बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे और एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां प्रधानमंत्री से किसानों को कुछ दिए जाने की भी उम्मीद जताई जा रही है ।

Share This Article
Leave a Comment