भू – माफियाओं के मिलीभगत से चंगुल में फंसकर गरीब हुये बेघर शासकीय भूमि पर बने घरों पर चला नपानि का बुलडोजर, हटा अतिक्रमण-आँचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

Aanchalik Khabre
4 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 28 at 5.30.10 PM

बैढन जिला कलेक्टर के निर्देश पर नगर पालिक निगम सिंगरौली इन्दिरा वार्ड क्र. 41 गनियारी में बन रहे प्रधानमंत्री आवास के पास हिरवाह रोड में भू – माफियाओं के मिलीभगत से शासकीय भूमि पर गरीबो के बने हुये घरों व भरे बुनियाद को नपानि अमला द्वारा जेसीबी मशीन लगावाकर पुलिस फोर्स के बीच अतिक्रमण को हटाया गया ।

WhatsApp Image 2020 01 28 at 5.30.14 PM

शासकीय भूमि में बसाने के नाम पर हजारों रुपये लेकर गरीबो को मौखिक रूप से जमीन आवंटित कर दिया गया था! जो लोग सीमेंट छत सीट से घर बनाकर 5 से 7 माह से एक – दो कमरे तैयार कर आधा दर्जन लोग गुजर-बसर रहे थे!
वही पीड़ित केसमती साकेत पति सुमेरीलाल साकेत ग्राम- छतौली की है अपने बेटी – दामाद व छोटे – छोटे बच्चों के रहती थी जो मजदूरी की काम करती थी जो बताती है कि रमाशंकर साकेत हिरवाह द्वारा 80 हजार रुपये लेकर बसाया है वही श्रीमती गुप्ता स्वर्गीय अभिमन्यु गुप्ता उम्र 40 वर्ष बताती है कि पुराना निवासी- नगवा – करसुआ की है जो एस्सार कम्पनी की भू – विस्थापित है कम्पनी ने जमीन ले लिया मुआवजा मात्र 80 हजार रुपये मिले थे इसके अलावा अभी तक घर और मुआवजा नही मिला है पति के निधन के बाद बैढन – गनियारी में झाड़ू – पोछा करके दो बच्चों को पाल रही है राशन कार्ड वैगरह बना है मगर दोनों बच्चों का नाम खाद्यान्न पात्रता पर्ची में नहीं है जो कई बार कलेक्टर के जनसुनवाई जा चुकी है अब हर थककर किसी प्रकार से शासकीय जमीन पर सीमेंट का घर बनाकर गुजर बसर कर रही थी जो अब बताती है कि मोछू को 90 से ₹95 हजार रुपये जमीन का पैसा दिये है जो सड़क के किनारे घर बनाया है अब हम बच्चे को लेकर मरने शिवाय कुछ नही है ।

शासकीय भूमि में बने हुये घर को गिराया गया जिसमे रामनरेश सोनी, स्वामी शरण साकेत, मो.हसन, विश्वनाथ साहू (मोछू) निवासी जरहा के है वही जमीन दलालो से पीड़ित बेघर हुये लोगो ने कहा कि अब हम कहि के नही रहे और घर को टूटते हुये देख बहुत खल रहा है जीवन में शासकीय जमीन एवं बिना लिखा- पढ़ी के कहीं घर नहीं बनायेगे और छोटे – छोटे बच्चो को लेकर रोते और बिलखते हुये दिखे और अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है ।

शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने हेतु इसके पूर्व में समझाइश दी गयी थी कि अपने घरों का सामान, दरवाजा, सीमेन्ट सीट वगैरह अपने से निकाल लिये जाये और आज तड़के ही इसी प्रकार से शासकीय भूमि में बने हुये 5 से 6 घरों और 15 से 20 लोगो के जमीन में भरे बुनियाद को जेसीबी मशीन से तोड़कर अतिक्रमण को हटाया गया और वहाँ पर एक घर के कुछ हिस्सा शासकीय भूमि में फंसा था तो उसको भी जेसीबी मशीन से तोड़ा गया और वही तरह – तरह की चर्चाये होना लाजमी है ।

अतिक्रमण हटाने में मुख्य रूप से सहायक कलेक्टर – संघ प्रिय (आईएएस), नगर पालिक निगम उपायुक्त – इन्द्रदेव सिंह, एसडीओ- आर.के. जैन, रतनाकर गजभिये, एसडीओ प्रभारी (विद्युत)- प्रवीण गोस्वामी, उपयंत्री- अनुज सिंह, पी.के. सिंह, पटवारी- दीपक सिंह, बीरेन्द्र द्विवेदी, कोतवाली थाना बैढन से एसआई- आदित्य करदाते, बीपी कोल, प्रआर- महेश पटेल, महिला आर- शकुन्तला सहित अन्य पुलिस बल व भारी संख्या में नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ता दल मौजूद रहे ।

Share This Article
Leave a Comment