शहर बना मां सरस्वती वीणा वादिनिमय-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम के साथ बाबुल कुमार

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 290

माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी से बसंत का आगमन हो गया है बसंत पंचमी पर आज सुपौल सदर बाजार में जगह जगह मां सरस्वती वीणा वादिनि की पूजा अर्चना हो रही है , सरकारी स्कूल निजी स्कूलों एवं युवा वर्ग चौक चौराहे घरों में भी मां सरस्वती के प्रतिमा की पूजा अर्चना धूमधाम से कर रहे हैं, पूजा को लेकर छात्र छात्राओं में ज्यादा ही उमंग उत्साह देखने को मिल रहा है
छात्रा अनुष्का झा ने कहा सरस्वती पूजा मनाने से एक अलग तरह की उमंग पैदा होती है मां से मांगने की जरूरत नहीं होती है मां स्वत: खुशी से अपने बच्चों को आशीर्वाद देती है
राधेश्याम पब्लिक स्कूल के काउंसलर ने कहा विगत कई वर्षों से सरस्वती प्रतीमा की स्थापना स्कूल परिसर में होती आ रही है इस प्रतिमा पूजा अर्चना में छात्र छात्रोंं के अलावा उनके अभिभावकगण माता पिता भी भाग लेते हैं साथ ही पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है सरस्वती मां ज्ञान बुद्धि प्रदान करती है इसलिए अपने बच्चों के लिए श्रृद्धा सुमन निष्ठापूर्वक सरस्वती मां की पूजा अर्चना की जाती है
राजकीय कन्या मध्य विद्यालय की छात्राओं ने पूजन के बाद गाने पर झूमकर डांस किया और आनंद उठाया । वही ग्रामपंचायत लाउट मे आज धूमधाम से पूजा का आयोजन किया गया जिसमें आज जागरण का भी प्रोग्राम किया गया । वही लाउट के ग्रमीण ने काफी खुशी जाहिर की ॥

Share This Article
Leave a Comment