सौनबरसा कचहरी ओपी में शांति समिति की बैठक-आंचलिक ख़बरें-दीपेन्द्र कुमार

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 16

– सहरसा जिला अंतर्गत सौनबरसा कचहरी ओपी में आज शांति समिति की बैठक की गई
शांती समीति की बैठक थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई .

थाना प्रभारी मूकेश कुमार सिंह ने कहा होली का पर्व बड़ा ही महत्वपूर्ण पर्व है इस त्यौहार के शुभ अवसर पर कोई भी ऐसा गलत काम नहीं करें जिससे पुलिस प्रशासन को कानून कारवाई करना पड़े .
होली शांति माहौल से करें किसी भी तरह का कोई भी व्यक्ति अफवाह नहीं फैलाए यदि ऐसी कोई भी व्यक्ति दारु शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे हो तो तुरंत ही सौनबरसा कचहरी के मोबाइल नंबर पर फोन करें जनता से अपील है कृपया शांति से होली मनाए किसी भी व्यक्ति किसी भी महिला को जबरदस्ती रंग अबीर नहीं लगाएं किसी भी तरह की कोई डीजे साउंड या अश्लील गाना नहीं बजाएं शांति समिति की अध्यक्षता में भाग लिए जदयू के नेता मोहमद बबलू कुमार ग्राम कचहरी अमरपुर सरपंच श्री चंदेश्वरी शर्मा पूर्व मुखिया पति नाथो साह वार्ड सचिव प्रमोद कुमार गणमान्य व्यक्ति मदन भगत उमेश साह अनील साह परवेज आलम कृष्णदेव भगत मोहम्मद इकबाल दिनेश शाह डॉक्टर शत्रुघन सा दिवारी के मुखिया योगेंद्र ठाकूर उप मुखिया त्रिभुवन कुमार हीरा मुखिया अरुण यादव तेज नारायण शिक्षक मोहनपुर मुखिया इंद्रदेव जी कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी होली शांति समिति की बैठक में भाग लिया व थानाध्यक्ष के निर्देशों पर चलने का बीड़ा उठाया।

सहरसा बिहार से की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना चैनल आंचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक

Share This Article
Leave a Comment