नरेगा की आड़ में हो रहा अवैध खनन-आंचलिक खबरें बलराम मिश्रा

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 03 08 at 2.37.50 PM

मऊ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कोनिया में चिकनिया तालाब में नरेगा से मिट्टी डाला जा रहा है जिसमें पंचायत मित्र अपने खेत में पत्थर तोड़ वाकर अपनी जमीन की घेराबंदी करवा रहा हैजिसमें 50 लेबरों को लगाकर तालाब में मिट्टी डलने को दिखा रहा है उसी पर देखना यह है कि एक प्रकार से खनन भी किया जा रहा है क्या लेबरों के बहाने खनन चलता रहेगा क्या इसी तरह का भ्रष्टाचार चलता रहेगा नरेगा के नाम पर धुआंधार किया जा रहा है खनन का दुरुपयोग आगे यह देखना है कि गरीब मजदूर से गलत करवा कर उनके भी पैसों में किया जाता है जबरदस्ती अगर गरीबों से जबरदस्ती गलत काम करवाया जाएगा तो उनकी दीहारी का जिम्मेदार कौन होगा क्या इसका पेमेंट सरकार देगी या सेक्रेटरी और ग्राम पंचायत मित्र मिल कर देंगे आगे देखिए क्या होता है

Share This Article
Leave a Comment