जिला कलेक्टर उमर दीन (यू.डी.) खान को राष्ट्रपति के नाम सीएए,एनआरसी कानून को देश में लागु नहीं करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में नगर परिषद सभापति नगमा बानो,तेजस्वी शर्मा,मधु खन्ना,सुशीला,सबीना खान,मेहराज बानो,चांद बीबी,सविता देवी, रिजवाना,शहनाज सहित लोकतांत्रिक मोर्चे के पदाधिकारी उपस्थित थे।