हरदोई शाहाबाद : दोपहर 1:00 बजे के करीब रामनाथ अपने पुत्र अनुज और अपनी पत्नी रामवती को लेकर बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम पसगमा से अपनी रिश्तेदारी में ग्राम हर्रई जा रहे थे जैसे ही वह शाहाबाद से निकलकर ग्राम हरौली के मोड पास पहुंचे तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने उन को टक्कर मार दी रामनाथ के कहने के मुताबिक बाइक उनका लड़का अनुज चला रहा था|
टक्कर लगने से तीनो लोग मोटरसाइकिल समेत दूर जा गिरे वहां पर स्थानीय लोगों ने उनको शाहाबाद सामुदायिक केंद्र पहुंचाया जहां पर रामनाथ की पत्नी रामबती की मृत्यु हो चुकी थी रामनाथ और उनके पुत्र अनूप गंभीर रूप से घायल थे शाहाबाद सीएससी केंद्र ने उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है|