अजमेर में होटल कर्मचारियों से मारपीट मामले में IAS-IPS समेत 8 हुए सस्पेंड

Aanchalik Khabre
3 Min Read
fgd

मनीष गर्ग 

अजमेर : 12 जून की रात करीब 2:30 बजे अजमेर में होटल संचालक और कर्मचारियों से मारपीट करने के मामले में सरकार ने अजमेर में पोस्टेड आईएएस गिरधर कुमार और आईपीएस सुशील कुमार बिश्नोई को निलंबित कर दिया है। हाईवे पर स्थित होटल मकराना राज में शराब पीकर फेयरवेल पार्टी के बाद IAS और IPS ने रौब दिखाने के लिए टॉयलेट की बात पर ही होटल वालों के साथ जमकर मारपीट की थी। अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त और अजमेर के एडिशनल एसपी सहित 8 लोग हुए सस्पेंड।अजमेर में होटल कर्मचारियों से मारपीट के मामले में आईएएस गिरधर व आईपीएस सुशील कुमार बिश्नोई की गिरफ्तारी हो सकती है। गेगल थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी आरोपी चिह्नित हो चुके हैं। आरोपियों में से आईएएस-आईपीएस समेत आठ को अब तक सस्पेंड कर दिया गया है। डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देश पर एडीजी (विजिलेंस) बीजू जॉर्ज जोसफ मामले की जांच कर रहे हैं।
आइपीएस पर रेप का आरोप भी लग चुका.आईपीएस सुशील कुमार पर रेप का आरोप भी लग चुका है। दरअसल, दिसम्बर 2019 में एक युवती ने जोधपुर के देवनगर थाने में रिपोर्ट दी थी कि साल 2017 में उसकी सगाई बीकानेर के लालगढ़ रामपुरा कॉलोनी निवासी सुशील कुमार से हुई थी। 2018 में सुशील सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तैयारी के लिए जोधपुर आया। यहां उसने पीड़िता से रेप किया। इसी दौरान उसका आईपीएस में चयन हो गया। जून 2019 में ट्रेनिंग के दौरान सुशील ने पीड़िता को सगाई तोड़ने का मैसेज किया। परिजनों ने भी समझाइश का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी।
पुलिस ने आरोपी आइपीएस के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया था। युवती के परिजनों ने आरोपी पर 40 ग्राम सोना और करीब आठ लाख रुपए हड़पने का आरोप भी लगाया। जांच के बाद पुलिस ने एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगा दी थी।
करीब तीन साल पहले भी बिहार की रहने वाली एक युवती ने भी प्रशिक्षु सुशील कुमार के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया था। युवती की ओर से दिल्ली सेंट्रल स्थित रंजीत नगर थाने में 14 दिसंबर को केस दर्ज करवाया था। इसके बाद 18 दिसम्बर को बयान दर्ज हुए। मामले में आगे की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई थी।

अब तक इनको किया गया है सस्पेंड…

अजमेर डेवलपमेंट अथॉरिटी के आयुक्त आईएएस गिरधर
नवगठित गंगापुर जिले के ओएसडी आईपीएस सुशील बिश्नोई
गेगल थाने के ASI रुपाराम, कॉन्स्टेबल गौतम और मुकेश यादव
टोंक के पुलिस कॉन्स्टेबल मुकेश जाट
टोंक जिले में तहसील के कनिष्ठ सहायक हनुमान प्रसाद
टोंक पटवारी नरेंद्र सिंह दहिया

Share This Article
Leave a Comment