CAA. NRC. NPR के खिलाफ तीन दिवसीय महा धरना
देश बचाओ संविधान बचाओ पश्चिमी जोन की तरफ से 23 से 25 तक 72 घंटे का धरने का प्रोग्राम रखा गया है जिसमें हमारे यहां के नरगा चंपानगर भागलपुर के भाइयों और बुजुर्गों ने शामिल होकर इस प्रोग्राम को कामयाब बनाया यहां के बुद्धिजीवियों ने इस धरने को कामयाब बनाया जिनके नाम है
लालू यादव, मौलाना ओवैस, पप्पू यादव , मोहम्मद अफजाल अंसारी, लीला देवी, मनोहर मंडल
सबों ने इस काले कानून के खिलाफ अपनी अपनी बातें रखी
देश बचाओ संविधान बचाओ के बैनर तले इस धरने को कामयाब बनाया गया ।।