हरदोई शहर से सटे तत्यौरा गांव के पश्चिम आज अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से करीब 20 – 30 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई इस अग्निकांड की भयावहता से किसानों के सामने रोटी का संकट खड़ा हो गया मालूम हो कि शहर के बाबन रोड स्थित तत्यौरा गांव में आज पश्चिम की ओर अचानक अज्ञात कारणों के चलते गांव निवासी छुटकौनू पुत्र उज्जा, नीलम पत्नी महेंद्र आदि किसानों के खेतों में आग लग गई और देखते ही 20 से 30 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई ग्रामीणों ने आग को बुझाने का भरसक प्रयास भी किया लेकिन जब तक आग बुझाई जा सकी तब तक वह गेहूं की फसल जलाकर राख हो गयी ।
तत्यौरा गांव में अग्निकांड से गेहूं की फसल स्वाहा-आँचलिक ख़बरें-नरेंद्र शुक्ला
