शाहजहांपुर- स्वास्थ्य केन्द्र के जांच केंद्र में लटक रहा ताला-आँचलिक ख़बरें-विवेक शर्मा(अंशु)

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 02 at 1.19.04 PM

स्थानीय लोगों के प्रयास से ऑटोएनालाइजर जांच केंद्र हुआ था शुरू।कर्मचारी के अभाव में लटका रहता है ताला।प्रयास हो रहा निरर्थक।नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले कई वर्षों से स्टोर रूम में पड़ी ऑटो एनालाइजर मशीन के बारे में जब समाजवादी छात्र सभा के जिला महासचिव सौरभ गुप्ता रवि सपा नगर अध्यक्ष आरिफ अंसारी शमीम आदि को जानकारी मिली तो उन्होंने उच्चाधिकारियों को ज्ञापन आदि देकर ऑटो एनालाइजर को तत्काल शुरू कराए जाने की मांग की थी।सपा नेताओं की जागरूकता और उनके तेवरों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने ना सिर्फ ऑटो एनालाइजर मशीन को अविलंब चालू करवाया बल्कि उस पर कर्मचारी की तैनाती कर अस्पताल में आने वाले मरीजों को निशुल्क जांच की सुविधा भी प्रदान की।लेकिन अब उसी सरकारी जांच केंद्र पर आए दिन ताला लटका देखा जाता है जिसके कारण अस्पताल आने बाले मरीजों को प्राइवेट लैब पर जाकर लैब संचालकों के मनमाने रेट पर जांच कराने को मजबूर होना पड़ रहा है।चिकित्सा अधिकारी डॉ कमर उज्मा से जब इस बारे में जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि ऑटो एनालाइजर पर तैनात कर्मचारी शनिवार और बुधवार को टीकाकरण का सुपरविजन करता है जिसके चलते इन दिनों जांच केंद्र पर ताला लगाना मजबूरी है क्योंकि स्टाफ की कमी हैं।स्वास्थ्य विभाग तो अपनी मजबूरी बता रहा है लेकिन अस्पताल आने वाले गरीब मरीजों की जेब पर जो सरकारी सुविधा होने के बाद भी बोझ पड़ रहा है उसके लिए आखिर उत्तरदाई कौन होगा।

Share This Article
Leave a Comment