साइंस और क्रिएटिविटी वीक के दूसरे दिन विधार्थीयों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाया -आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
PHOTO CREAVITY WEEK SECON DAY
झुंझुनू।बिरला साइंस सेंटर पिलानी द्वारा आयोजित 7 दिवसीय क्रियविटी सप्ताह के दूसरे दिन ऑडियो,वीडियो,स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता के साथ शुरू की गई।सेन्टर के क्यूरेटर विक्रम सिंह अरोड़ा ने बताया की प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को प्रतिभागी विधार्थीयों ने म्यूजिकल ड्रामा व प्लास्टर ऑफ पेरिस की कार्यशाला जो शनिवार से ही चल रही है जिसका समापन 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा।
 अरोड़ा ने बताया की सोमवार को प्रतियोगिता के तीसरे दिन दो नयी कार्यशाला के लिए इंदौर और दिल्ली से एक्सपर्ट्स आ रहे हैं जो बीईटी पिलानी स्कूलों के विद्यार्थीओ को 3डी आर्ट के तथा पेपर क्राफ्ट के नए तरीकों से अवगत करायेगें।रोबोटिक्स प्रतियोगिता भी सोमवार को इनोवेशन हब में जो राजस्थान का प्रथम इनोवेशन हब बिरला विज्ञान केंद्र में बना है, वहां आयोजित की जाएगी।
Share This Article
Leave a Comment