जनपद लखीमपुर ब्लॉक बेहजम ग्राम पंचायत पैला कि ग्राम प्रधान सुधा देवी पत्नी अरविंद राज जहां हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश में कोरोना वायरस को लेकर के सब को चेतावनी दे रहे हैं कि वह अपने घर से बाहर न निकले और अपने परिवार को व अपने आप को बचाए रखें वहीं पर हमारे ग्राम प्रधान जी इस बात को लेकर हल्के में समझ रहे हैं उनको इस चेतावनी से कोई भी प्रभाव नहीं पड़ रहा है न तो उन्होंने गांव में दवाई का छिड़काव करवाया और न ही मास्क.
का वितरण कराया साथ में ग्राम पंचायत में कुल 840 जॉब कार्ड बने हुए हैं जिसमें 240 का ही आधार वेरीफिकेशन हुआ है और अकाउंट नंबर लगवाया गया है बाकी शेष लोगों को छोड़ दिया गया है यहां के ग्राम प्रधान चुनावी रंजिश मानकर के पात्र लाभार्थियों को छोड़ रहे हैं.