बालू माफियाओ पर मेहरबान है भगवान
भगवान की मेहरबानी में पनप रहे है बालू माफिया
भरुआ सुमेरपुर( हमीरपुर) भगवान की दया से जनपद मे धडल्ले के साथ ओवरलोड बालू लदे ट्रक दौड लगा रहे हैं।बालू माफियाओं पर भगवान की खासी मेहरबानी है।बालू माफिया प्रसन्न होकर भगवान को खूब प्रसाद चढाते हैं।बालू माफियाओं का प्रसाद खाकर भगवान इन्हें खूब वरदान देते हैं।
बुन्देलखण्ड का हमीरपुर जनपद बालू खनन के लिए मशहूर है।यहां आकर ना जाने कितने बालू माफिया मालामाल हो गए।इनके साथ ही इन पर मेहरबान रहे जाने कितने अधिकारी भी मालामाल हो गए।यहां की बालू खदानों में एनजीटी की जमकर बालू माफिया धज्जियां उडा रहे हैं।नियम कानूनों को ताक में रखकर बालू माफिया प्रतिबंधित मशीनों से नदी का सीना चीरकर बालू खनन कर रहे हैं।बालू माफिया सरकारी निर्देशों को ढेंगा दिखा रहे हैं।इन्हें किसी का कोई खौफ नही है।जिला प्रशासन की मेहरबानी से यह बेधडक होकर बालू खनन के खेल को अंजाम दे रहे हैं।
जनपद में ओवरलोड बालू लदे ट्रकों का खूब आना जाना है।सिसोलर थानाक्षेत्र से सुमेरपुर होते हुए यह बालू लदे ओवरलोड ट्रक जनपद की सीमा को पार करते हैं।इन बालू लदे ओवरलोड ट्रकों के आगे पीछे चार पहिया वाहन में असलहा रखकर लोकेटर लोकेशन देने का काम करते हैं।अगर इन ओवरलोड गाडियों की तरफ कोई आंख उठाकर देखने की कोशिश करता है तो यह असलाहधारी उनकी जान के लाले कर देते हैं।जिला मुख्यालय में बैठे जिम्मेदारों की नांक के तले से यह ओवरलोड बालू लदे ट्रक धडल्ले के साथ जनपद की सीमा को पार करते हैं लेकिन क्या मजाल की कोई इन ओवरलोड ट्रकों को हांथ लगा पाए।बालू माफियाओं के खौफ से इन पर कोई आंख उठाकर देखने की हिमाकत नही जुटा पाता है।हां यह जरुर है कि वाहवाही लूटने के लिए यदा कदा जिला प्रशासन छोटे मोटे मोटे मालिकों की गाडियों पर कार्यवाही कभी कभार कर देते है।
बालू खनन और ओवरलोडिंग में जिम्मेदार मौन साधे रहते हैं।इसकी सूचना अगर यहां के खनिज अधिकारी को दी जाती है तो वह बेहुदा जवाब देकर फोन काटना ही बेहतर समझते हैं।जनपद के आरटीओ विभाग की तो कुछ कहने लायक ही नही है।इस विभाग में दलालों की जमकर बल्ले बल्ले है।यहां बैठे आरटीओ फोन उठाकर जानकारी लेना और देना ठीक नही समझते हैं।