ट्रक मालिक को गोली मार कर किया घायल, हमलावर हुए फरार-आंचलिक ख़बरें-मुन्ना विश्वकर्मा

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 01 24 at 4.10.29 PM

-सुमेरपुर – थाना सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम मुन्डेरा में शनिवार की देर रात कुछ लोगों ने ट्रक की टक्कर चार पहिया वाहन में लग जाने के कारण ट्रक मालिक को गोली मार कर घायल कर देने के बाद हमलावर मौके से भाग खड़े हुए, घायल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है, ट्रक मालिक की तहरीर पर पुलिस ने मुंडेरा गांव के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है,
ट्रक मालिक विवेक साहू ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका ट्रक यूपी टी 6071शनिवार की रात करीब 9 बजे बालू लेने सिसोलर की ओर जा रहा था, तभी मुंडेरा बस स्टॉप में गांव के तीन लोग यूपी 32 वी जी 2257 नंबर की स्कार्पियो गाड़ी लिए खड़े थे, स्कार्पियो में ट्रक की टक्कर लग जाने से बैक लाइट खराब हो गई उसने नुकसान की भरपाई करने को कहा तो भी नहीं माने और रिवाल्वर से फायर झोंक दिया, तो वह घायल होकर गिर गया तब उन्होंने जान से मारने की नियति से उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला करके और अधिक घायल कर दिया और सभी लोग फरार हो गए, उसने बताया कि गोली उसके पैर में लगी हुई है,पीड़ित ने यह भी बताया कि इस घटना के दौरान उसकी ज़ंजीर तथा मोबाइल गिर गया आरोपी उसे भी उठाकर ले गए, पुलिस ने तहरीर के आधार पर उमाशंकर श्रीवास पुत्र राजू, कल्लू कुटार पुत्र बृजलाल तथा राम स्वरूप सविता पुत्र चुन्नू तीन लोगों के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की खोज शुरू कर दी है, समाचार लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी, फोटो समाचार

Share This Article
Leave a Comment