बडवाह (मप्र) – कांग्रेस विचार विभाग खरगोन के आह्वान पर 19 जून बुधवार शाम स्थानीय विजय स्मारक पर एकत्रित होकर शोक व्यक्त कर मृतं आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई।
देश के बिहार राज्य में बड़ी संख्या में लगातार हो रही मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत के घटनाक्रम से समूचा देश स्तब्ध है।
बिहार में समुचित इलाज के अभाव में शासकीय अस्पतालो में लगातार हर घंटे हो रही मासूम बच्चों की मौत का अधिकृत आंकड़ा ही 100 से ऊपर जा चुका है। निजी अस्पताओं और अस्पतालों तक नहीं पहुँचने वाले बच्चों की मौत का आंकड़ा तो ईश्वर ही जाने।
*मासूमों की दर्दनाक और शर्मनाक सिलसिलेवार मौत के घटनाक्रम के विरोध में और बड़वाह नगर वासियों की और से मृतक बच्चों की आत्मशांति हेतु 19 जून बुधवार शाम 7:30 बजे विजय स्तम्भ पर मोमबत्तीयां जलाकर मृत आत्माओं को श्रद्धांजली अर्पित की गई ।
विचार विभाग द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में नगर वासियों, समस्त राजनीतिक दलों, मीडिया, सामाजिक संगठनों, संगठनो के पदाधिकारी, सोशल मीडिया ग्रुपों के सदस्यों, एवं कार्यकर्ता बन्धुओं ने उपस्थित रहकर शोक संवेदना व्यक्त की।
विजय स्मारक पर बिहार में मृत हुए बच्चो हेतु शोक प्रकट एवं श्रद्धांजलि

Leave a Comment
Leave a Comment