शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने 15 से 18 वर्ष के किशोर बालक बालिकाओं को वैक्सीन लगवानेकी की अपील
3 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान प्रारंभ किया जाना है, इसके लिए जिले के समस्त विद्यालयो सरकारी निजी अनुदान प्राप्त मदरसे, विद्यालय, नवोदय विद्यालय, आर्मी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, आईटीआई कॉलेज तथा अन्य शिक्षा संस्थान में 15 से 18 वर्ष के किशोर बालक बालिकाएं वैक्सीन लगवा कर अपने आप को सुरक्षित करें. पोहरी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झिरी में 3 जनवरी को गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल झिरी मैं टीकाकरण किया जाएगा. आज कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के गांव में रैली निकाली गई. लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया. जिसमें कल्पना भार्गव , गणेश शर्मा , राजेश गौड़, अशोक गुप्ता, एम एल साहू और समस्त बालक बालिकाएं उपस्थित रहे.