सतना स्मार्ट सिटी के ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए सेमरिया रोड तक के बीच 5.5 किलोमीटर सड़क के निर्माण का आज भूमि पूजन करते हुए सांसद श्री गणेश सिंह ने कहा कि यह सड़क शहर के एक बड़े जनसंख्या वाले क्षेत्र के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी इसकी चौड़ाई 5.50 मीटर होगी। इसमें अट्ठारह सौ मीटर नाली का भी निर्माण होगा इसकी कुल लागत 679.29 लाख है।आज इसके निर्माण कार्य की शुरुआत हो रही है इस अवसर पर क्षेत्र के सभी नागरिकों को इस उपलब्धि की बधाई देता हूं एवं जिले के समस्त नागरिकों को मकर सक्रांति की शुभकामनाएं देता हूं। सांसद श्री सिंह ने कहा कि उक्त सड़क का निर्माण ट्रांसपोर्ट नगर के पूर्व की तरफ जेल रोड को भी बनाया जाएगा
सतना स्मार्ट सिटी के सभी निर्माणाधीन कार्यों की गति बढ़ रही है बहुत जल्दी पूरा शहर का नया स्वरूप देखने को मिलेगा शहर के अंदर जगतदेव तालाब, नारायण तालाब, अमौधा तालाब सहित सभी तालाबों का सौंदर्यीकरण एवं वेंकटेश पार्क सहित शहर के सभी पार्को को आधुनिकीकरण किया जा रहा है शहर के सोनौरा उतैली क्षेत्र में नेक्टर झील और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के निर्माण के कार्य तेजी से किए जा रहे हैं शहर के भीतर की सारी सड़कों तथा नालियों का पुनर्निर्माण होगा इसके पहले सीवर लाइन का कार्य पूरा करना है। शहर के विभिन्न चौराहों में स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों को एक विकसित पार्क में सबकी सहमति से स्थापित करने का भी प्रयास जारी है बहुत जल्दी आम सहमति के लिए बैठक बुलाई जाएगी सतना शहर को सर्व सुविधा युक्त बनाने के प्रयास तेज गति से जारी है सांसद श्री सिंह ने सभी दलों के प्रतिनिधियों से शहर के विकास के लिए सहयोग एवं समर्थन की अपील की है कार्यक्रम में सतना विधायक श्री सिद्धार्थ कुशवाहा,सुरेंद्र सिंह गहरवार पूर्व विधायक, ममता पांडे पूर्व महापौर, विमला पांडे पूर्व महापौर, मुरारी सोनी जिला उपाध्यक्ष, गणेश त्रिवेदी, गंगा कुशवाहा पार्षद, रामपाल यादव, पुष्पराज कुशवाहा , शैलेंद्र दहिया, सूर्यपाल सिंह, रमेश तिवारी गोला, अमित पांडे, संजय गुप्ता, जेपी कुशवाहा, कल्याण विश्वकर्मा, राजेंद्र सिंह रामटेकरी, सुग्रीम सिंह, राघवेंद्र सिंह, रामसुफल सेन, शिखा तिवारी, प्यारू सिंह, राजकुमार भदोरिया ,संविदाकार राजेश केला,मनोज द्विवेदी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एवं विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
व्यंकटेश पार्क एवं जगतदेव तालाब सहित सभी पार्कों तथा तालाबों का सौंदर्यीकरण जारी- सांसद गणेश सिंह-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment
Leave a Comment