सतना जिले के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री गणेश सिंह जी के संरक्षण में क्रीड़ा भारती, ब्रदर्स क्लब, बिगो स्पोर्ट्स,फकीर टोली एवं जिले के खेल विशेषज्ञों और 703 टीमों के खिलाड़ियों के सहयोग से विगत 12 फरवरी से सांसद खेल ट्रॉफी 2022 सतना जिले के आठ केंद्रों में संचालित हो रही है!अब इस प्रतियोगिता के जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 23 एवं 24 फरवरी को महात्मा गांधी स्टेडियम बिरला विकास सतना में संपन्न होगी।
सांसद खेल ट्राफी 2022 का उद्घाटन 12 फरवरी को नरेंद्र दामोदरदास मोदी स्टेडियम के उद्घाटन के साथ बाबूपुर में माननीय गिरीश गौतम जी विधान पुरुष मध्यप्रदेश विधानसभामाननीय श्री रामखेलावन पटेल जीमंत्री मध्य प्रदेश शासन एवं अन्य विशिष्ट जनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ था! अब इस प्रतियोगिता का समापन समारोह 25 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे बाबूपुर स्टेडियम में भव्य समारोह के साथ आयोजित है। यह कार्यक्रम श्री दलीप सिंह राणा वर्ल्ड चैंपियन जिन्हें आप द ग्रेट खलीके नाम से जानते हैं तथा श्री मान श्री प्रहलाद पटेल जी केंद्रीय मंत्री, माननीय श्री राम खेलावन जी मंत्री मध्य प्रदेश शासन, खेल क्षेत्र की विशिष्ट हस्तियों और आप सबकी गरिमामय उपस्थिति में आयोजित होना सुनिश्चित है।
अत:आप सभी इस समापन कार्यक्रम में इष्ट मित्रों सहित पधार कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करें
सांसद खेल ट्रॉफी में बड़े-बड़े दिग्गजों का आगमन-आंचलिक ख़बरें -मनीष गर्ग

Leave a Comment
Leave a Comment