थाना कैंट में हुई होली के उपलक्ष में पीस कमेटी की मीटिंग
जहां थाना कैंट के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम प्रधान समाजसेवी और सम्मानित वरिष्ठ लोगों उप जिलाधिकारी वीसू राजा क्षेत्रीय अधिकारी श्वेता यादव एस एच ओ कैंट राजीव कुमार सिंह नकटिया चौकी इंचार्ज बबिया चौंकी प्रभारी की मौजूदगी में सीओ श्वेता यादव ने कहा असामाजिक तत्व कहीं भी किसी घटना को अंजाम देने की कोशिश करता नजर आए या आपको कोई संदेह हो तो किसी भी हालत में तत्काल प्रभाव से पुलिस को सूचित करें ताकि कोई भी अनहोनी होने ना पाए वही उप जिलाधिकारी वीशु राजा रंगो के त्योहार होली पर सभी सम्मानित क्षेत्रवासियों को होली की मुबारकबाद देते हुए कहां कोई भी किसी पर जबरन रंग नहीं डालेगा वही मीटिंग में मुस्लिम समुदाय के लोगों अपील करते हुए जिला अधिकारी ने कहा होली और जुम्मा एक ही दिन होने के कारण हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि कोई भी असामाजिक तत्व खुराफाती दिमाग किसी घटना को अंजाम देने की सोचता हो तो हम उसके मंसूबों को अपनी सूझबूझ से ना काम करें मुस्लिम समाज के लोगों को भी चाहिए उस दिन धार्मिक स्थलों पर चादरें तान दे वही स्पेक्टर कैंट राजीव कुमार सिंह ने अपने संबोधन में नमाज के समय रंग ना करने की अपील की और होली का जुलूस जल्द से जल्द खत्म करने पर जोर देते हुए कहा यह रंगों का त्योहार है जो 1 साल के बाद आता है सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है के पूरे साल के शिकवे गिले गले मिलकर दूर करें यह रंगों का त्योहार है मोहब्बत के रंग में सराबोर हो जाओ अगर धोखे से किसी के रंग लग भी जाता है तो उसे अपना भाई अपना बेटा समझ कर माफ कर दे वही उप जिलाधिकारी ने कहा हमारे दो त्यौहार होली और शबे बरात नजदीक है हमें एक दूसरे के त्योहारों का सम्मान करना चाहिए वहीं क्षेत्राधिकारी श्वेता यादव ने सभी ग्राम प्रधानों और मीटिंग में लोगों से बार बार जोर देकर कहा कोई भी रश्म नई होली नहीं रखी जाएगी होली जलाने से पहले यह देख लेना कि उसके ऊपर बिजली के तार ना हो और कोई कच्चा मकान ऐसा ना हो जिससे होली जलने से कोई नुकसान हो वहीं सीओ साहबा ने सभी ग्राम प्रधानों से एक-एक करके पूछा आपके गांव में कोई समस्या तो नहीं सभी ने समस्या से इनकार करते हुए कहा सब ठीक हैं हमारे यहां हिंदू मुस्लिम प्यार सद्भावना से त्यौहार मनाते हैं इसी मीटिंग के दौरान खास तौर पर नबीनगर पर चर्चा हुई वहां कुछ समय पहले एक विशेष धर्म के बीच कुछ गर्मा गर्मी चल रही थी एसडीएम साहब ने होली के बाद राशन कार्ड बनवाने पर और 15 सो रुपए पेंसिल पर भी इशारा किया उप जिलाधिकारी ने इस मौके पर कहा सभी ग्राम प्रधानों को और नगर पालिका ठिरिया निजाबत खां EO सहाब को साफ सफाई और चूने के लिए सूचित कर दिया गया है अगर गलती से किसी धर्म स्थल पर रन चला जाता है तो तत्काल प्रभाव से उस पर सफेदी कराई जाए मीटिंग के बाद ग्राम मोहनपुर के बुजुर्ग पूर्व ग्राम प्रधान एवं पूर्व जिला पंचायत सचिव वेद प्रकाश उर्फ मुन्ना लाल ने स्पेक्टर केंट को पिछले साल एक गाड़ी में ईंटों के टुकड़े रखकर होली के जुलूस के ऊपर फेंकने की बात कही जिसे से थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने इनकार करते हुए कहा हम तो साथ थे ऐसा कुछ नहीं हुआ बाहर हाल मीटिंग में सब ने सुख शांति त्योहार मनाने की बात की है इस मौके पर हिंदू समाज के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के लोग भी भारी तादाद में इस कमेटी में शामिल रहे मुख्य रूप से जिनके नाम हैं नसीम खान उमरिया सैदपुर खजुरिया सलीम शाह नबीनगर प्रधान पति हाजी ओवैस खान प्रत्याशी नगर पंचायत ठिरिया निजाबत खां यहीं से नौशाद खान उर्फ बल्लन इमरान खान आफताब खान ग्राम मोहनपुर प्रधान प्रतिनिधि आसिफ हुसैन मुख्य रूप से मौजूद रहे.