विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ नेशनल पार्क में इन दिनों जमकर आगजनी की गई है और यह आगजनी पार्क बाउंड्री के आसपास गांव के लोगों के द्वारा खेती की जाती है एक ऐसा ही मामला पतौर रेंज से प्रकाश में आया है कि दिनांक /06/04/ 2022 को बीट बकेली उमरिया के बीएफ 191 बी में आग लगाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी और कुछ लोगों के द्वारा उस व्यक्ति को जंगल में आग लगाते देखा भी गया था जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा परीक्षेत्र अधिकारी बताओ को दी गई लेकिन बताओ और परिक्षेत्र अधिकारी अर्पित मैरल जी द्वारा तत्काल टीम गठित की गई और गठित टीम ने आखिरकार आरोपी को जंगल में आग लगाते मौके पर ही से गिरफ्तार कर लिया जिसकी पहचान कमलेश पिता रामदयाल चौधरी उम्र 27 वर्ष ग्राम बघेली उमरिया निवासी है परीक्षेत अधिकारी द्वारा गठित टीम में वनरक्षक संग्राम संग्राम सिंह नरेंद्र सिंह योगेश्वर पांडे एवं सुरक्षा श्रमिकों की रही सराहनीय भूमिका बांधवगढ़ पार्क में इस वर्ष पहली बार आगजनी करने वाले को भेजा गया जेल