ओम्कारेश्वर-सागवान की तस्करी करने वाले माफियाओं के हौसले बुलंद-आंचलिक ख़बरें-आकाश शुक्ला

Aanchalik Khabre
1 Min Read
sddefault

खण्डवा जिले के खालवा थाना क्षेत्र में स्थित खालवा सामान्य वन परिक्षेत्र में लकड़ी तस्करों की अंतरराज्यीय गैंग पिछले कई दिनों से सक्रिय है लगातार वन क्षेत्र से बेसकीमती सागौन की कटाई होकर तस्करी की जारही थी मंगलवार सुबह 3:30 बजे खालवा रेंज के सुन्दरदेव वन चौकी पर नाईट ड्यूटी कर रहे वनकर्मचारीयो को जंगल मे लाइट दिखाई दिया जिसकी तस्दीक करने 2 नाकेदार ओर एक सुरक्षाकर्मी जब जंगल मे पंहुचे तो उन्हें एक डम्फर भरकर लकड़ी ले जाते देखा उन्हें रोकने पर उन्होंने वनकर्मचारीयो पर हमला कर दिया और एक नाकेदार समेत 2 लोगों को बंधक बनाकर मारपीट की वंही एक नाकेदार उनके चुंगुल से भागने में कामयाब हो गया जिसने अपने उच्च अधिकारियों और अन्य स्टाफ को घटना की जानकारी दी जिसपर वन विभाग की टीमो ने सघन जांच कर 16 लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी प्राप्त की वन कर्मियों ने बताया कि तलाशी के दौरान लकड़ी तस्करों द्वारा उनके ऊपर कई राउंड फायरिंग भी की गई।

Share This Article
Leave a Comment