ओबीसी महासभा ने धरना-प्रदर्शन कर एसडीएम को दिया ज्ञापन-आंचलिक ख़बरें-महेन्द्र सिंह राजपूत

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 36

 

ओबीसी महासभा ने 52% आरक्षण देने की मांग

ओबीसी महासभा ने कराया बाजार बंद

खबर शिवपुरी जिले के करैरा से है जहां करेरा में ओबीसी महासभा के बैनर तले ओबीसी महासभा एवं एससी व एसटी के करैरा रेस्ट हाउस पर लोग एकत्रित हुए,उसके बाद डीजे के साथ ओबीसी महासभा ने रैली निकाली,ओबीसी महासभा ने 21 मई को मप्र बंद का आह्वान किया था उसी क्रम में ओबीसी महासभा करैरा ने भी बंद का आह्वान किया गया था और सड़कों पर निकलकर करैरा बाजार को बंद कराया गया और कहा कि ओबीसी महासभा का समर्थन करें,ओबीसी महासभा ने रेस्ट हाउस से चलकर पुलिस सहायता केंद्र व बस स्टैंड तक रैली निकाली और दुकानदार भाईयों से बाजार बंद करने की अपील की है जिस पर दुकानदारों ने समर्थन करते हुए दुकानें बंद की,लोगों ने ओबीसी को जनसंख्या के हिसाब से आरक्षण देने की मांग की है, जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी,हम अपना अधिकार मांगते, नहीं किसी से भीख मांगते आदि नारे लगाते हुए रैली निकालकर प्रदर्शन किया। वहीं ओबीसी महासभा की रैली तहसील कार्यालय पहुंची और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और मांग की हमारी मांग सरकार तक पहुंचाई जाए कि ओबीसी को संविधान की नौवीं अनुसूची में जोडकर ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया पूरी करके सुप्रीम कोर्ट में पेश करे जिससे आरक्षण ओबीसी को आबादी के हिसाब से मिल सके।इस अवसर पर महेंद्र बघेल एडवोकेट, अमर सिंह लोधी शिक्षक,दुर्ग सिंह लोधी पत्रकार,महेश लोधी शिक्षक,राजेन्द्र लोधी,नरेंद्र लोधी एडवोकेट,सुनील लोधी सचिव, बलराम यादव एडवोकेट,अमन लोधी, मान सिंह फौजी,प्रदीप लोधी,चरण सिंह लोधी फिजीकल शिक्षक, गजेंद्र लोधी,रामकिशन पाल,जितेन्द्र भगत जी,अर्जुन नायक, अजय महाजन,रामवरन लोधी,रामू लोधी,संतोष कुशवाहा,सीमा गौड,भावना अहिरवार, राजेश पाल विधायक प्रतिनिधि, अजय यादव,दिनेश लोधी एडवोकेट मान सिंह लोधी सचिव, वीर सिंह सचिव सहित ओबीसी महासभा व भीम आर्मी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment