आज दिनांक 19.06.22 को स्थानीय इंदौर पब्लिक स्कूल झाबुआ में एकदिवसीय जिला स्तरीय शतरंज स्पर्धा 4 चक्रों में संपन्न हुई।प्रतियोगिता में 8 इंटरनेशनल रेटेड खिलाडियों सहित अन्य खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया।प्रतियोगिया स्विस सिस्टम में खेली गई जिसमे टूर्नामेंट डायरेक्टर भरत व्यास रहे।
शतरंज माहिरों के बीच 4 राउंड में सिसीलियन,किंग्स इंडियन डिफेंस,इंग्लिश ओपनिंग,लंदन सिस्टम और रेटी ओपनिंग में कांटे का मुकाबला हुआ। अपने सभी मैच जीतकर,अपराजित रहते हुए,गौरव ने सुपर शतरंज के विजेता का खिताब अपने नाम किया।अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे..
विजेता गौरव चतुर्वेदी
उपविजेता विवेक धाकरे
तृतीय हरीश वतनानी
चतुर्थ सिद्धार्थ जैन
पंचम विवेक यादव
प्रथम पांच विजेताओं को अर्चना राठौर (एडवोकेट) एवं भरत व्यास द्वारा पुरुस्कृत किया गया।