समस्याओं का समाधान कराना शासन व प्रशासन की जिम्मेदारी है उप जिला अधिकारी सदर स्वाति शुक्ला-आंचलिक ख़बरें-सुधीर अवस्थी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 11 at 6.34.47 PM

(हरदोई) शासन की मंशा के अनुसार जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में ब्लाक सुरसा के ग्राम सतरा में उप जिला अधिकारी सदर स्वाति शुक्ला की अध्यक्षता में एक जन चौपाल लगाई गई इस जन चौपाल में बीडीओ सुरसा रामप्रकाश सीडीपीओ सुरसा एसएचओ सुरसा और सुरसा संबंधित लेखपाल और कानूनगोn आदि मौजूद रहे चौपाल में लोगों की समस्याओं को सुना गया और उनसे संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया तथा कुछ शिकायतों को मौके पर ही समाधान किया गया उप जिला अधिकारी ने कहा कि समस्याओं का समाधान कराना शासन और प्रशासन की जिम्मेदारी है समस्याओं को लेकर आ गए विभिन्न स्थानों पर जन चौपाल का आयोजन किया जाएWhatsApp Image 2022 11 11 at 6.34.43 PM

Share This Article
Leave a Comment