पूर्वी चम्पारण में अपराधी बेखौफ,24 घंटे में तीसरा गोली कांड-आंचलिक ख़बरें-अरविन्द कुमार मोतिहारी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 72

पूर्वी चम्पारण में अपराधी बेखौफ हो गये है…24 घंटा में तीसरा गोली कांड। मोतिहारी अनुमंडल के दो थाना क्षेत्रों में मोटरसाईकिल पर सवार अपराधियों ने दो युवकों को गोली मारकर गम्भीर रुप से जख्मी कर दिया है…। जख्मी एक युवक का इलाज मोतिहारी सदर अस्पताल में किया जा रहा है…तो दूसरे युवक का इलाज मोतिहारी नगर के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है…। राजमिस्त्री का काम करने वाले अच्छेलाल यादव को अपराधियों ने आज काम करने साईकिल से जाने के दौरान मोटरसाईकिल पर तीन अपराधियों ने गोली मार दिया…। जिसे गम्भीर हालत में मोतिहारी सदर अस्पताल में इलाज कियाजा रहा है…। घटना तुरकौलिया थाना के निमुईया बौद्धि माई स्थान के समीप घटित हुई है…। घायल युवक तुरकौलिया थाना के जयसिंहपुर जटहरा गांव का निवासी बताया जाता है…। वहीं पीपराकोठी थाना के कुडिया रेलवे फाटक के समीप मोटरसाईकिल पर सवार तीन अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर युवक को गोली दिया…। युवक को चार गोलियां लगी है…जिसे मोतिहारी नगर के एक निजी अस्पताल में ईलाज किया जा रहा है…। घायल युवक पंकज कुमार सिंह पीपराकोठी थाना के कुंडिया गांव के निवासी बताये जाते है…।

Share This Article
Leave a Comment