Pakistan में एक बड़ा आतंकी हमला

Aanchalik Khabre
3 Min Read
Pakistan आतंकी हमला

Pakistan के मियांवाली एयरबेस में कई दहशतगर्दों के घुसने की खबर

Pakistan एयरबेस में कई दहशतगर्दों के घुसने की खबर है। पूरे इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग जारी है. इसके बारे में कई पाकिस्तानी पत्रकारों की रिपोर्ट और वीडियो सामने आए हैं. जहां कथित तौर पर अज्ञात बंदूकधारियों ने मियांवाली में पाकिस्तानी वायु सेना के प्रशिक्षण अड्डे पर हमला किया है, जिसमें लोग हताहत हुए हैं।

Pakistan आतंकी हमला

आत्मघाती हमलावरों’ ने पाकिस्तानी वायु सेना अड्डे पर हमला

सोशल मीडिया पर चल रही खबरों में कहा गया कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मियांवाली में आज सुबह कई ‘आत्मघाती हमलावरों’ ने पाकिस्तानी वायु सेना अड्डे पर हमला किया. पाकिस्तान वायु सेना ने कहा कि उन्होंने जवाबी गोलीबारी में तीन आतंकवादियों को मार गिराया।

आतंकी हमले के बाद मियांवाली एयरबेस पर हालात की जानकारी रखने वाले लोगों ने सीएनएन-न्यूज 18 को बताया कि हमले में कई लड़ाकू विमान क्षतिग्रस्त हो गए हैं, बताया गया कि पांच से छह भारी हथियारों से लैस लोगों के एक समूह ने सुबह-सुबह हमला किया, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हुई. पीएएफ ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि आतंकियों के एयरबेस में घुसने से पहले ही उन्होंने हमले को नाकाम कर दिया।

Pakistan आतंकी हमला

इलाके को पूरी तरह से खाली कराने के लिए एक व्यापक संयुक्त तलाशी अभियान अंतिम चरण में है, वहीं खबरों में कहा गया है कि आतंकी हमले में वायु सेना बेस के अंदर खड़े कई विमान नष्ट हो गए. हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान ने ली है. हमले के असत्यापित वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर साझा किए जा रहे हैं।

Pakistan सशस्त्र बल हर कीमत पर देश से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध

इस हमले के बाद सेना ने एक बयान में कहा कि Pakistan सशस्त्र बल हर कीमत पर देश से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बयान में कहा गया कि ‘4 नवंबर को सबेरे पाकिस्तान वायु सेना का मियांवाली ट्रेनिंग एयर बेस एक असफल आतंकवादी हमले की चपेट में आ गया।

Pakistan आतंकी हमला

सैनिकों की प्रभावी प्रतिक्रिया से इसको नाकाम कर दिया गया और कर्मियों और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की गई. असाधारण साहस और समय पर प्रतिक्रिया का प्रदर्शन करते हुए सेना ने 3 आतंकवादियों को बेस में घुसने से पहले ही मार गिराया गया, जबकि शेष 3 आतंकवादियों को सैनिकों ने समय पर और प्रभावी प्रतिक्रिया के चलते घेर लिया है।

 

Visit our Social Media

YouTube:@Aanchalikkhare

Facebook:@Aanchalikkhare

 

इसे भी पढ़े :नेपाल में आए भूकंप में अब तक 128 लोगों की मौत

 

Share This Article
Leave a Comment