MI Playoffs 2025: MI के प्लेऑफ में पहुंचने से RCB पर मंडराया खतरा, CSK के दिग्गज ने लिया सन्यास

Anchal Sharma
6 Min Read
MI Playoffs 2025: MI के प्लेऑफ में पहुंचने से RCB पर मंडराया खतरा,

IPL Playoff 2025 : IPL में चार टीमों ने प्ले ऑफ में जगह बना ली है। वहीं पांच बार की विजेता टीम के प्लेऑफ में पहुंचने से RCB की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

MI Playoffs 2025: MI के प्लेऑफ में पहुंचने से RCB पर मंडराया खतरा

IPL playoffs Teams 2025: आईपीएल 2025 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका हैं। जहां टॉप की चार टीमों ने प्ले ऑफ में जगह बना ली है। बुधवार को खेले गए मुकाबले में पांच बार की आईपीएल चैंपियन MI ने DC को 59 रनों से हराकर प्ले ऑफ में जगह पक्की कर ली। मुंबई इंडियंस से पहले गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब ने प्ले ऑफ में जगह बनाई थी। आईपीएल 2025 में 10 टीमों में से 4 टीमों के प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने के बाद इन चारों के बीच अब टॉप 2 की लड़ाई जारी ही गई है। क्योंकि टॉप की 2 टीमों को फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए दो मौके मिलते है। ऐसे में गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस अंतिम क्षणों में पूरा जोर लगाना चाहेंगी। कि जैसे तैसे टॉप 2 में जगह बनाई जा सके।

कैसा रहा है टॉप 4 की टीमों का सफर

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से शुरू हुआ था। जिसका फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद में खेला जाएगा। IPL 2025 का जब आगाज हुआ तो पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। लेकिन आज आईपीएल 2025 की टॉप 4 टीमों में गत चैम्पियन केकेआर टूर्नामेंट से बाहर है। तो वहीं आरसीबी ने टॉप 2 में जगह बनाई है। प्ले ऑफ की चार टीमों के अब तक के सफर को देखें तो गुजरात टाइटंस ने अभी तक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 9 में जीत और 3 में हार मिली है। वो 18 अंको के साथ शीर्ष पर काबिज है। गुजरात टाइटंस आज अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलने उतरेगी। इसके अलावा प्ले ऑफ की दूसरी सफल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है। जिसने अभी तक अपने 12 मुकाबलों में 8 जीते हैं और 3 हारे हैं। जबकि एक रद्द हुआ है। आरसीबी 17 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है। आईपीएल 2024 में केकेआर को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर ने अपनी शानदार कप्तानी और खेल से नई टीम किंग्स इलेवन पंजाब को प्ले ऑफ में क्वालीफाई करा दिया। किंग्स इलेवन पंजाब ने 12 मैचों ने 8 में जीत दर्ज की है। जबकि 3 में हार मिली है। 17 अंको के साथ किंग्स इलेवन पंजाब तीसरे स्थान पर है। वहीं अंतिम चार में मुंबई इंडियंस जगह बनाने में सफल रही। मुंबई इंडियंस ने 13 मैचों में 8 में जीत दर्ज की है तो उसे 5 मैचों में हार नसीब हुई है। मुंबई इंडियंस 16 अंको के साथ टॉप चार में काबिज है।

RCB पर बाहर होने का मंडराया खतरा

आईपीएल इतिहास की सबसे बदनसीब टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कभी खिताब नहीं जीत पाई है। अनिल कुंबले की कप्तानी से लेकर विराट कोहली और फैफ डू प्लेसिस जैसे कप्तान  भी आरसीबी को खिताब नहीं दिला पाए। लेकिन रजत पाटीदार ने इस बार शानदार कप्तानी का जलवा दिखाकर टीम को टॉप 4 में पहुंचाया है। आरसीबी को अभी अपना  मुकाबला लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद से खेलना है। अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों ही मैच जीत जाती है तो वो टॉप 2 में ही रहेगी। अगर एक मैच भी हारती है तो उसकी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें धूमिल हो सकती है। क्योंकि उसके हाथ से दो मैचों के मौके निकल जायेंगे। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब को अभी दिल्ली और मुंबई से खेलना है। और पंजाब अपने दोनों मैच जीतने में सफल रही तो टॉप 2 में आने के चांसेज बढ़ जायेंगे। दूसरी तरफ विराट कोहली और आरसीबी के फैंस यही मानकर चल रहे हैं कि आईपीएल 2025 का खिताब किसी भी तरह आरसीबी जीत जाए। और 18 सालों का सूखा खत्म हो।

IPL 2025 CSK: माही का मैजिक गायब हुआ

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का वो खिलाड़ी जिसके मैदान पर उतरते ही टीवी पर प्रसारित होने वाला विज्ञापन थम जाता था। इतना ही नहीं पिछले कई सीजन में नीचे आकर फिनिशर की भूमिका निभाकर टीम को जीत दिलाने कोई कसर नहीं छोड़ता था। आज उसी खिलाड़ी के दिन लद गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल 2025 में मैजिक गायब सा रहा। कुछ साल पहले धोनी की तूती बोलती थी। साल 2018 में 455 और 2019 में 416 रन धोनी से कूटे थे। धोनी ने साल 2013 में सर्वाधिक (4)  अर्द्ध शतक लगाए थे। लेकिन पिछले कुछ सालों से उनका बल्लेबाजी ग्राफ गिरता चला गया। जिसकी वजह से धोनी के फैंस और क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी उन्हे सन्यास लेने की सलाह दे रहे हैं। वीरेंद्र सहवाग से लेकर कृष्णमचारी श्री कांत, संजय मांजरेकर, हर्षा भोगले, सुनील गावस्कर और संजय बांगड़ जैसे खिलाड़ी कमेंट्री के दौरान कह चुके हैं कि अब धोनी युग समाप्त हो गया है। वो सन्यास लेकर किसी अन्य खिलाड़ी को मौका दें

Follow Us On

YouTube: @Aanchalikkhabre

Facebook: @Aanchalikkhabre

Instagram: @aanchalik.khabre

Twitter “X” : aanchalikkhabr

LinkedIn: aanchalikkhabre

यह भी पढ़े : Corona Virus in India 2025: कोरोना के JN.1 वेरिएंट ने भारत के इस राज्य में दी दस्तक, क्या फिर बनेंगे Lockdown वाले हालात

Share This Article
Leave a Comment