एक्शन में दिख रहे है पटना के डीएम, शहर के कोने- कोने से हटवाई अतिक्रमण, साथ मे वसूले फाइन

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 07 06 at 11.06.20 AM

 

नयन शर्मा :-राजधानी पटना के डीएम पिछले कुछ दिनों से एक्शन में नजर आ रहे हैं। वो राजधानी के अलग-अलग स्थानों में घूमकर इन दिनों अतिक्रमण ढेड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। इसी सिलसिले में पटना के डीएम रवि ने पटना जंक्शन और पाटलिपुत्र जंक्शन का दौरा किया, और अधिकारियों से बेतरतीब ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए है। इस मौके पर दानापुर के डीआरएम और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ थे।

पटना जंक्शन के निरीक्षण के दौरान डीएम ने डीआरएम को बताया कि रेलवे जंक्शन पर बेतरतीन ढंग से पार्किंग किए गए वाहनों को मल्टी लेवल पार्किंग में भेजे जाने का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया। वहीं जिलाधिकारी ने ट्रैफिक एसपी को पटना जंक्शन पर यातायात व्यवस्था को सुधारने का भी निर्देश दिया.

Share This Article
Leave a Comment