यौमे आज़ादी यानी स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के कार्यालय पर झंडा फहराया गया और राष्ट्रीय गाया गया। पार्टी कार्यालय पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर यौमे आज़ादी की मुबारकबाद दी। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए मजलिस पार्टी के महानगर अध्यक्ष सय्यद गुलफाम मियां ने कहा कि जंगे आज़ादी में बरेली के खान बहादुर खान, हाफिज रहमत खान जैसे न जाने कितनों ने अपनी जाने कुरबान कीं लेकिन उनके मजारत आज बेहाल हैं। उनकी क़दर नही की जा रही। यह भेदभाव ठीक नहीं है। देश को आपसी सहयोग और प्यार की ज़रुरत है।
आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया-आँचलिक ख़बरें-जुबैर खान
