शस्त्रों के प्रदर्शन का कठोर कार्यवाही, सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु शस्त्र लाइसेंस निलम्बित

Aanchalik Khabre
2 Min Read
logo

राजेंद्र राठौर

दिनांक 18.05.2022 को फरियादी विजन पिता जामसिंह ताहेड़ उम्र 34 वर्ष निवासी मेहन्दीखेड़ा ने बताया कि करीब 12 बजे नुरजी उसके लड़के कमलेश, राजू, अलकेश, महेश ने उनकी नेगड़िया के लिम्बा गुन्डिया में स्थित जमीन को ट्रेक्टर से खेड़ रहे थे, तो उन्होने फरियादी विजन की जमीन का सेड़ा खेड़ दिया तो फरियादी ने और उसकी बुआ रमिला, दादी गलापी ने मना किया तो वे एकमत होकर आये, जिसमें कमलेश उसके भाई राजू की बारह बोर बन्दुक व अन्य पत्थर, फालिया, तलवार लेकर आये व फरियादी व उसके साथ वालों को गाली-गलोच करने लगे तो मना करने पर कमलेश ने जान से मारने की नियत से बारह बोर बन्दुक से तीन फायर किये, फरियादी सीमेंट के खम्बे की आड़ में छिप गया, जिससे उसको गोली नहीं लगी। जिस पर थाना कल्याणपुरा में आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन है, जिसमें शस्त्र भी जप्त है। पुलिस अधीक्षक महोदय के प्रतिवेदन पर माननीय अपर जिला दण्डाधिकारी झाबुआ द्वारा सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उक्त शस्त्र लाइसेंस को निलम्बित किया गया है।
भविष्य में यदि कोई व्यक्ति शस्त्रों का प्रदर्शन करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध भी कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment