समाजवादी की सुनामी ने सभी को पछाड़ा-आंचलिक ख़बरें-फय्याज खान

Aanchalik Khabre
2 Min Read
sddefault 36

 

जी हां यह चुनावी मौसम है और सर्द मौसम में 123 बिथरी विधानसभा में चुनावी माहौल काफी गर्म है हमारे संवाददाता ने क्षेत्र में घूम के देखा तो समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अगम मोरिया के लिए इस विधानसभा की आवाम दीवानगी की हद तक प्यार करती नजर आई बताते चलें आज सपा के उम्मीदवार का क्षेत्र में दौरा था इस दौरान लोगों को हाथों में फूल मालाएं लेकर 2 घंटे पहले से इंतजार करते देखा गया इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां की आवाम किस कदर साइकिल चलाने में यकीन और मोहब्बत रखती है आज शुक्रवार को उम्मीदवार का दौरा 2:00 बजे शुरू हुआ तो नगर पंचायत ठिरिया के पूर्व चेयरमैन किस्मत अली के यहां लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे इस मौके पर उनके साथ दर्जनों गांवों के प्रधानों का जनसैलाब साथ चल रहा था वही नगर के अत्ताउल्लाह खान हाजी ओवैस खान मोहम्मद मियां इमरान खान और नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन किस्मत अली खान का खुला समर्थन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अगम मोरिया को दिया गया यह की आवाम की मोहब्बत देखकर उम्मीदवार का चेहरा खिल उठा क्योंकि छोटे बड़े बुजुर्गों ने फूल मालाएं पहनाकर उम्मीदवार को अपनी दुआओं के साथ साथ भारी तादाद में जीतने की दुआ भी पहले से दी सपा की शादी में विरोधियों के खेमे हिला दिए हैं बताते चलें सपा उम्मीदवार का कारवां दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है यहां की आवाम का कहना है अगम की ऐतिहासिक जीत होगी वहीं की जीत के साथ समाजवादी की सरकार आने का भी यहां के लोग दावा कर रहे हैं.

Share This Article
Leave a Comment