हरदोई में अटेवा प्रीमियर लीग का खिताब शाहाबाद ने जीता

Anchal Sharma
2 Min Read
ateva premier legue

फाइनल में हरपालपुर को आखिरी ओवर में हराया, रोमांचक मुकाबले में चौके से मिली जीत

डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें 

सी.एस.एन. डिग्री कॉलेज के मैदान पर खेले गए अटेवा प्रीमियर लीग–1.0 का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। इस खिताबी मुकाबले में शाहाबाद की टीम ने हरपालपुर को कड़े संघर्ष के बाद हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। मैच का फैसला आखिरी ओवर में हुआ, जब शाहाबाद ने अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर जीत सुनिश्चित की।

योगेंद्र यादव बने मैन ऑफ द सीरीज

हरपालपुर की ओर से योगेंद्र यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 95 रनों की बेहतरीन पारी खेली। पूरे टूर्नामेंट में उनके शानदार खेल को देखते हुए उन्हें ‘मैन ऑफ द सीरीज’ के खिताब से नवाजा गया।

समापन समारोह में खिलाड़ियों का बढ़ाया गया उत्साह

समापन अवसर पर अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अटेवा प्रीमियर लीग केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि कर्मचारियों की एकता और आपसी सहयोग का प्रतीक है। उन्होंने सभी टीमों के खेल भावना और अनुशासन की सराहना की।

नकद पुरस्कार और ट्रॉफी से किया गया सम्मान

विजेता टीम शाहाबाद को ट्रॉफी के साथ ₹5000 की नकद राशि प्रदान की गई, जबकि उपविजेता हरपालपुर को ₹2500 का नकद पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

बड़ी संख्या में दर्शक रहे मौजूद

फाइनल मुकाबला देखने के लिए मैदान पर बड़ी संख्या में शिक्षक, अधिकारी और क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे। दर्शकों ने आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले का जमकर आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Share This Article
Leave a Comment