खंडवा मे एक सख्स ने अपने पालतू डॉग का जन्मदिन मनाने के लिए डीजे और सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार के लिए आवेदन कर एसडीएम से माँगी अनुमति। खंडवा शहर के वैकुंठ नगर निवासी राजकुमार कैथवास ने खंडवा एसडीएम को आवेदन दिया है जिसमें उनके द्वारा अपने पालतू कुत्ते बुझो के जन्मदिन मनाने के लिए डीजे और सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार हेतु अनुमति मांगी है आवेदन में उनके द्वारा बताया गया कि हम अपने बच्चों और परिवार की बुजुर्गों स्वयं का जन्मदिन मनाते हैं क्यों ना हम जो बरसों से हमारी सुरक्षा कर रहा है हमारे परिवार के साथ रहता है हमारे सुख-दुख का साथिया हैं हिंदू धर्म में भी गाय और कुत्ते को महत्त्व दिया गया है कुत्ते को वफादार बताया गया है ऐसे ही बुझो मेरे परिवार का सदस्य है वर्षों से हमारे परिवार कि हमारी सुरक्षा कर रहा है हमारे साथ रहता है खाता है बैठता है यह हमें परिवार का अभिन्न सदस्य है 16 जुलाई को बुझो का जन्मदिन है जिसे हम एक आयोजन के रूप में मनाना चाहते हैं जिसमें की मोहल्ले के कॉलोनी के सभी कुत्तों को आमंत्रित किया जाएगा आयोजन में डीएजे और फ्लेक्स बैनर सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करने के लिए मेरे द्वारा एसडीएम कार्यालय खंडवा में आवेदन दिया गया है मैं अपने बुझो के जन्मदिन को वृद्ध रूप में मनाना चाहता हूं।
पालतू कुत्ते के जन्मदिन पर डीजे व सोशल मीडिया प्रचार के लिए एसडीएम से मांगी अनुमति
