मेडिकल कॉलेज में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन-आंचलिक ख़बरें -कपिल धाकड़

Aanchalik Khabre
3 Min Read

समापन समारोह में अतिथि के रूप में पहुंचे कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक और किया पुरस्कार वितरण
शिवपुरी, 01 फरवरी 2022/ श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया शासकीय मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में 26 से 31 जनवरी तक वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के स्टूडेंट्स ने बैडमिंटन, वॉलीबॉल, खो खो, फुटबॉल सहित विभिन्न खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस वार्षिक स्पोर्ट्स कंपटीशन के विजेता खिलाड़ियों को समापन समारोह में मंगलवार को पुरस्कार वितरण किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह मुख्य अतिथि और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे। समारोह में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अक्षय निगम, डॉ के बी वर्मा, स्पोर्ट्स चेयरमैन डॉक्टर आशुतोष सहित मेडिकल कॉलेज के अन्य प्रोफेसर, डॉक्टर, कोच और कॉलेज के स्टूडेंट्स उपस्थित थे।
अतिथियों द्वारा विभिन्न खेलों के विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई और उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा जब हम कोई पौधा लगते हैं और वह फलने फूलने लगता है तो बढ़ा अच्छा लगता है। आज इस मेडिकल कॉलेज में वही आनंद का अनुभव हो रहा है। कोविड के दौर में मेडिकल कॉलेज में मरीजों के इलाज के लिए कार्य शुरू हुआ और अब धीरे-धीरे यह मेडिकल कॉलेज सशक्त हो रहा है। उन्होंने कॉलेज के सभी स्टूडेंट्स को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानWhatsApp Image 2022 02 01 at 12.05.34 AM
विभिन्न खेलों के प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा क्रिकेट प्रशिक्षक छोटे खान, राष्ट्रीय स्तर के खो-खो कोच सलामत खान, एथलेटिक्स कोच घनश्याम जाटव, क्रिकेट कोच संजय चौहान, ऋषभ श्रीवास्तव, क्रिकेट एंपायर धर्मेंद्र चंदेल और बैडमिंटन के लिए भव्य श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।WhatsApp Image 2022 02 01 at 12.05.33 AM

चिकित्सकों को किया सम्मानित
समारोह में ना केवल मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स, खेल प्रशिक्षक बल्कि चिकित्सा के क्षेत्र में कार्यरत चिकित्सकों, अस्पताल संचालकों को भी सम्मानित किया गया। इस क्रम में एमएम हॉस्पिटल के संचालक डॉ आरपी सिंह, डॉक्टर बंसल,परिवार हॉस्पिटल के डॉक्टर दीपक यादव, लिंक हॉस्पिटल से डॉ राजा बाबू, अवध हॉस्पिटल के संचालक डॉ आरके दुबे और वेदांता हॉस्पिटल के डॉ एसके बंसल को सम्मानित किया गया।
WhatsApp Image 2022 02 01 at 12.05.32 AM 1

Share This Article
Leave a Comment